Big News : मोबाइल की दुकान में चोरी, नगदी समेत 20 लाख के फोन ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मोबाइल की दुकान में चोरी, नगदी समेत 20 लाख के फोन ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
CHORI

प्रदेश में इन दिनों चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हरिद्वार का है। जहां बदमाशों ने मोबाइल फोन की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपए के फोन और गल्ले में रखी नकदी निकाल कर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए।

मोबाइल की दुकान में चोरी

घटना मंगलवार रात हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक चार बदमाश दुकान का शटर उखाड़कर दुकान में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार बैरियर नंबर छह से सटे रावली महदूद रोड ब्रह्मपुरी में मानव पुंडीर की मोबाइल फोन की दुकान है। उसका मकान भी दुकान के ऊपर ही बना हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस

सोमवार रात मानव दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह उठने के बाद जब वह नीचे दुकान में गया तो दुकान का शटर उखड़ा देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक बदमाश मुंह में कपडा बांध कर शटर उखाड़कर अंदर आता नजर आया। जबकि अन्य आरोपी बाहर थे। वारदात के दौरान कुछ बदमाश बाहर खड़े होकर ही निगरानी कर रहे थे। जबकि एक आरोपी शटर उखाड़कर दुकान में घुसा।

लाखों की बताई जा रही चोरी

इसके बाद आरोपी ने मोबाइल फोन और नकदी बैग में भरी और बाहर निकलकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले को लेकर तहरीर दी है। मानव ने बताया कि उसने कुछ ही दिन पहले दुकान के लिए महंगे फोन मंगवाए थे। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। इसके अलावा गल्ले से लाखों की नकदी भी चोरी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी में सामने आया था कि आरोपियों ने वारदात को सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सीओ सदर स्वप्निल मुयाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।