मु्ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विकास में योगदान के लिए चढ़दीकला टाइम टीवी के योगदान को सराहा है। सीएम ने टाइम टीवी के चेयरमैन जगजीत सिंह दर्दी के साथ मुलाकात की है।
योगदान को सराहा
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू के बेटे की शादी के मौके पर चंडीगढ़ में आयोजित समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चढ़दीकला टाइम टीवी के चेयरमैन और पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई है। राज्य के विभिन्न विषयों को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई। इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास में योगदान देने के लिए टाइम टीवी की भूमिका की सराहना की है।
सीएम ने कहा है कि वो खुद भी लंबे समय से टाइम टीवी के दर्शक हैं। राज्य के दूरस्थ इलाकों तक टाइम टीवी की पहुंच को भी सीएम ने रेखांकित किया है। इसके साथ ही भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं।
दूरस्थ इलाकों तक पहुंच बनाई
आपको बता दें कि चढ़दीकला टाइम टीवी उत्तराखंड में इलेक्ट्रानिक मीडिया के सबसे पुराने माध्यमों में से एक है। पिछले तकरीबन डेढ़ दशकों से टाइम टीवी राज्य के विभिन्न समाचारों को प्रमुखता से दिखाता रहा है। यही वजह है कि टाइम टीवी की लोकप्रियता आज भी बनी हुई है। राज्य के दूरस्थ इलाकों तक टाइम टीवी का प्रसारण फ्री डीटीएच के माध्यम से पहुंचता है।