Business : शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 71,000 के पार, निफ्टी में भी शानदार तेजी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 71,000 के पार, निफ्टी में भी शानदार तेजी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Boom in share market, Sensex crosses 71,000, great rise in Nifty too

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी मार्केट के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और काफी तेजी से आगे बढ़े। एक तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़कर 71,000 के पार निकल गया। तो वहीं निफ्टी ने भी नया ऑल टाइम हाई लेवल टच कर लिया है।

शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 282.80 अंक या 0.40 फीसदी चढ़कर 70,797 के स्तर पर ओपन हुआ और कुछ  ही देर के कारोबार में नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। सुबह 10 बजे तक सेंसक्स 71,000 का आंकड़ा पार कर चुका था और 519.34 अंको की बढ़त के साथ 71.033.54 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

निफ्टी-50 में भी शानदार उछाल

सेंसेक्स की तरह निफ्टी-50 भी 87.30 अंक या 0.41 फीसदी उछलकर 21,270 के स्तर पर शुरुआत की और कुछ देर में ही 21,300 का स्तर को पार कर चुका है। खबर लिखे जाने तक निफ्टी इंडेक्स 151.90 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी से साथ 21,334.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

दिसंबर का महिना निवेशकों के लिए शानदार

बता दें कि दिसंबर का महिना निवेशकों के लिए शानदार साबित रहा है। मार्केट में तेजी के बीच बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन जोरदार तेजी के साथ बढ़कर नए मुकाम पर पहुंचता जा रहा है। दिसंबर में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप तेजी से बढ़ा है। 30 नंवबर 2023 को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,35,60,155.58 करोड़ था, जो अब बढ़कर 3,54,78,063 करोड़ से ज्यादा हो गया है।

TAGGED:
Share This Article