कुमाऊं मंडल में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर अब कमिश्नर दीपक रावत बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। कुमाऊं कमिश्नर ने सभी छह जिलाधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
सड़क हादसों को लेकर कुमाऊं कमिश्नर सख्त
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत में सभी छह जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में डेंजर पॉइंट चिन्हित करने के साथ ही सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए है। बता दें पिछले दिनों पहले हुए हादसों की भी मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है।
सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दिए निर्देश
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि फॉल्टी डिजाइन और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री के भी साफ निर्देश है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।