Big News : इन्वेस्टर समिट की सफलता का श्रेय जाता है पीएम मोदी को - सीएम धामी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इन्वेस्टर समिट की सफलता का श्रेय जाता है पीएम मोदी को – सीएम धामी

Yogita Bisht
2 Min Read
pm modi and cm dhami

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शनिवार को समापन हो गया है। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि इस इन्वेस्टर समिट की सफलता का श्रेय पीएम मोदी को जाता है।

इन्वेस्टर समिट की सफलता का श्रेय पीएम मोदी को

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस सम्मेलन की सफलता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा रही है। निवेशक सम्मेलन को सफल बनाने में निवेशकों, केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर इस सम्मेलन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग एवं योगदान दिया।

निवेशकों का भी किया आभार व्यक्त

उत्तराखण्ड में निवेश करने वाले सभी निवेशकों द्वारा उत्तराखंड और उत्तराखंड के लोगों पर विश्वास जताने के लिए भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस विश्वास को कभी टूटने नहीं देगी, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश करने वाले सभी उद्योगबंधु हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं और हम ये सुनिश्चित करेंगे की ’’डेस्टिनेशन उत्तराखंड’’ ब्रांड निवेश हेतु एक श्रेष्ठ ब्रांड साबित हो।

लक्ष्य से ज्यादा निवेश पर हुआ करार

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने समापन समारोह के दौरान कहा कि दो लाख करोड़ के करारों के लक्ष्य के सापेक्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के करार हुए हैं। जिसके लिए उन्होंने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के शासन और प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये नए उत्तराखण्ड की अनन्त संभावनाओं को तलाशने की शुरूआत है। उत्तराखण्ड को ईको फ्रेंडली तरीके से किस प्रकार से उद्योग जगत के साथ भी जोड़ा जा सकता है, इसका एक मजबूत उदाहरण समग्र विश्व के सामने बनेगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।