Big News : देहरादून : सीएम धामी ने किया ‘‘मेरी योजना’’ पुस्तक का ई-बुक के रूप में विमोचन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : सीएम धामी ने किया ‘‘मेरी योजना’’ पुस्तक का ई-बुक के रूप में विमोचन

Yogita Bisht
3 Min Read
सीएम धामी पुस्तक विमोचन

सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग और उत्तराखण्ड शासन द्वारा तैयार की गई पुस्तक ‘‘ मेरी योजना’’ का विमोचन ई-बुक के रूप में किया। इस दौरान सीएम धामी ने क्रियान्वयन विभाग के प्रयासों की सराहना की।

सीएम धामी ने किया ‘‘मेरी योजना’’ पुस्तक का किया विमोचन

सीएम धामी ने ‘‘मेरी योजना’’ पुस्तक का ई-बुक के रूप में विमोचन किया। कार्यक्रम में उन्होंने क्रियान्वयन विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आम जनता के हित में लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं को पुस्तक के माध्यम से सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे जन सामान्य को जनहितकारी योजनाओं को सरल भाषा में समझने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जनप्रतिनिधियों तथा आमजनमानस के साथ-साथ अधिकारीगणों और कार्मिकों के लिए भी उपयोगी होगी।

सीएम ने की क्रियान्वयन विभाग के प्रयासों की सराहना

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी, आवेदन कैसे और कहां करना है और योजनाओं की पात्रता और चयन प्रक्रिया क्या है तथा आवेदन हेतु किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता रहती है। इससे संबंधित जानकारी को सुलभता से समझाने की प्रक्रिया को पुस्तक के रूप में सरल भाषा में समावेश किया जाना निश्चित रूप से सभी के लिए उपयोगी रहेगा।

सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने बताया कि इस पुस्तक को प्रकाशित करने का मूल उद्देश्य जनसामान्य को जनकल्याणकारी, स्वरोजगारपरक, रोजगारपरक, कौशल विकास, प्रशिक्षणपरक एवं निवेशपरक योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराना है।

योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना है लक्ष्य

सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन ने बताया कि इस पुस्तक में लगभग 55 विभागों, संस्थाओं, संगठनों, बोर्ड, प्राधिकरण, एजेंसियों एवं आयोगों की लगभग 400 योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों के मूलभूत सेवाओ, प्रमाणपत्रों, पोर्टल का समावेश किया गया है। इससे राज्य सरकार के सभी विभागों द्वारा आमजनमानस के हित में संचालित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी इस पुस्तक के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाना है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।