Animal OTT Release: संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘एनिमल’ ने एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
पहले दिन ही फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की है। फिल्म को रिलीज़ हुए महज़ तीन दिन ही हुए है। ऐसे में फैंस के लिए एनिमल से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। फिल्म के ओटीटी रिलीज़ का ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हिंट दे दिया है।
नेटफ्लिक्स पर ‘एनिमल’ होगी रिलीज
ज्यादातर फिल्म अपने स्ट्रीमिंग पार्टनर वाले प्लेटफॉर्म पर ही फिल्म को स्ट्रीम करता है। जैसे फिल्म लियो और जवान का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स था। साथ ही फिल्म इसी प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ की गई थी।
ऐसे में अब रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का नेटफ्लिक्स ही डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर है। साथ ही नेटफ्लिक्स ‘एनिमल’ को प्रमोट भी कर रहा है। जिसको देख कर लोग अनुमान लगा रहे है की फिल्म इसी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
नेटफ्लिक्स दे रहा है हिंट
अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से नेटफ्लिक्स एनिमल की स्टारकास्ट की तस्वीरें पोस्ट कर रहा है।नेटफ्लिक्स ने रणबीर कपूर की दो फोटो शेयर की। जिसके कैप्शन में लिखा “बस रणबीर कपूर आपकी आंखों में देख रहे हैं, यही पोस्ट है। आपका स्वागत है।” इसी पोस्ट पर फैंस कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे है।

उत्साहित हुए फैंस
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘मतलब ‘एनिमल’ यहीं आएगी, समझ गया मैं।मैं थिएटर में पैसे बरबाद नहीं करूंगा।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा एनिमल इसका मतलब नेटफ्लिक्स पर आ रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा ‘इसका मतलब है कि बहुत जल्द हमें कुछ देखने को मिलेगा नेटफ्लिक्स।’
लगातार प्लेटफॉर्म दे रहा है हिंट
बता दें की रणबीर के बाद नेटफ्लिक्स ने आज अनिल कपूर की कुछ फोटोज शेयर की है।

जिसपर लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे है। लोगों अनुमान लगा रहे है की फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही आएगी। लोगों का ये अंदाजा कितना सही होगा ये तो ऑफिसियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चल पाएगा।