Big News : जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ की योजना मंजूर, सीएम ने पीएम मोदी और गृहमंत्री का जताया आभार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ की योजना मंजूर, सीएम ने पीएम मोदी और गृहमंत्री का जताया आभार

Yogita Bisht
2 Min Read
JOSHIMATH NEW

जोशीमठ के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जोशीमठ भूस्खलन और जमीन धंसने से प्रभावित हुए इलाकों में रिकवरी और पुर्ननिर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 1658.17 करोड़ रूपए की योजना मंजूर दे दी है। जिसके लिए सीएम धामी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

जोशीमठ के लिए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने आपदाग्रस्त जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रूपए की रिकवरी एवं रिकंस्ट्रक्शन योजना को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योजना की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री का आभार प्रकट किया है।

जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

योजना के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) की रिकवरी एवं रिकंस्ट्रक्शन विंडो से 1079.96 करोड़ रूपए की केंद्रीय सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार राहत के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से 126.41 करोड़ रूपए और राज्य के बजट से 451.80 करोड़ रूपए देगी। इसमें पुनर्वास के लिए 91.82 करोड़ रूपए भूमि अधिग्रहण की लागत शामिल है।

अगले तीन साल में ये रिकवरी प्लान होगा लागू

जोशीमठ भूधंसाव से प्रभावित हुआ है। जोशीमठ में रिकवरी और पुर्ननिर्माण के लिए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है। बात दें कि अगले तीन सालों में ये रिकवरी प्लान लागू होगा। बता दें कि इसी साल जनवरी के महीने में जोशीमठ में भू-धंसाव शुरू हुआ था।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।