Haridwar : चालक को नशीला पदार्थ देकर की ई-रिक्शा की बैटरी चोरी, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चालक को नशीला पदार्थ देकर की ई-रिक्शा की बैटरी चोरी, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
e-rikshaw

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में दो बदमाश ई-रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बैटरियां चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चालक को नशीला पदार्थ देकर की ई-रिक्शा की बैटरी चोरी

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया पीड़ित शिवम निवासी कनखल ने तहरीर दी है। शिवम ने बताया कि 19 नवंबर को रात करीब साढ़े 11 बजे वो ई-रिक्शा लेकर सिंहद्वार पर पहुंचा। वहां पर उसे दो युवक मिले और शंकराचार्य चौक तक जाने के लिए रिक्शा में बैठ गए। अंडरपास के पास पहुंचते ही दोनों ने वापस सिंहद्वार पर ही छोड़ने के लिए कहा।

सवारी बनकर रिक्शा में बैठे थे आरोपी

अंडरपास में दोनों युवक उतरे। दोनों युवक ने रिक्शा से उतरने के बाद शिवम को कोल्ड ड्रिंक पीने को कहा। झांसे में आकर शिवम ने कोल्डड्रिंक पी ली और उसे पीते ही वह बेहोश हो गया। होश में आने के बाद उसने देखा कि ई-रिक्शा तो मौके पर ही खड़ा था। लेकिन ई-रिक्शा की चार बैटरियां गायब थी।

बदमाशों की तलाश जारी

पीड़ित ने मामले को लेकर तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।