Big News : जम्मू में सड़क हादसे में शहीद हुआ रूद्रपुर का लाल, अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा सैलाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जम्मू में सड़क हादसे में शहीद हुआ रूद्रपुर का लाल, अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा सैलाब

Yogita Bisht
2 Min Read
जवान शहीद 2 (1)

जम्मू में तैनात वीर जवान सैनिक असीम सरदार निवासी दिनेशपुर थाना क्षेत्र खटोला ग्राम लक्खीपुर ऑन ड्यूटी सड़क हादसे में शहीद हो गए। रविवार को उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा। जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा।

जम्मू में सड़क हादसे में शहीद हुआ रूद्रपुर का लाल

दीवाली की रात हुए सड़क हादसे में दिनेशपुर के गांव लक्खीपुर निवासी सैनिक असीम सरदार (42) की जम्मू में मौत हो गई। बता दें कि सैनिक असीम सरदार बाइक दुर्घटना में घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जवान जम्मू के उधमपुर में बंगाल इंजीनियर ग्रुप में तैनात थे।

udham singh nagar

अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा सैलाब

असीम सरदार का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। असीम सरदार जब छुट्टी में घर आते थे अपने सभी मित्रों एवं सभी गुरुजनों को से मिलते थे। वो बहुत ही मिलनसार और व्यावहारिक थे।

udham singh nagar

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

उनके क्लासमेट का कहना है हमें विश्वास नहीं हो रहा कि असीम हमारे बीच में नहीं है। उनका बेटा 10 साल का है और मां-बाप बूढ़े हो गए हैं। इसके साथ ही उनका एक छोटा भाई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

udham singh nagar

उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि असीम हमारे बीच में नहीं है। रुद्रपुर के भाजपा के विधायक शिव अरोड़ा ने कहा हम लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करके असीम सरदार के नाम पर यहां एक प्रवेश द्वार बनाएंगे।

udham singh nagar
Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।