Big News : रुड़की : दिवाली के मौके पर तीन अलग-अलग जगह लगी आग, दमकल विभाग ने ऐसे पाया काबू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : दिवाली के मौके पर तीन अलग-अलग जगह लगी आग, दमकल विभाग ने ऐसे पाया काबू

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ROORKEE HADSA

रुड़की में दीपावली की रात तीन अलग-अलग जगह अग्नि की घटनाएं घटी। जिसको लेकर फायर सर्विस रुड़की की टीमें पूरी रात इधर से उधर भागती रही और बमुश्किल आग पर काबू पाया।

कार में लगी आग

पहली घटना गणेशपुर में मालवीय चौक से गणेश चौक के बीच में हुई। जहां एक कार में अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियों मौके पर पहुंची। कार में भयंकर आग लगी हुई थी। वहीं कार में सीएनजी किट लगी होने के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कबाड़ के गोदाम में लगी आग

दूसरी घटना बीएसएम चौक के पास की है। कौशिक पैथोलॉजी वाली गली में कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई। वहीं घटनास्थल पर जाने के लिए रास्ता बहुत संकरा था। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची ओर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर समय पर नहीं पहुंचती तो आसपास आबादी का क्षेत्र होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था।

बिजली के मीटर में लगी आग

तीसरी घटना मुख्य डाकघर सिविल लाइन के पास पंजाब एंड सिंध बैंक के ऊपर की है। जहां एक घर में बिजली के मीटर में आग लग गई। देखते ही देखते आग घर के अंदर भी फैल गई। मकान में रह रहे किरायेदार सीनियर सिटीजन थे। आग की लपटे देख वो घबरा गए। सूचना पाकर फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया।

टीम की सतर्कता के चलते आग पर काबू पाया

फायर यूनिट टीम की सतर्कता के चलते शहर में घटी तीनों अग्नि घटनाओं पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।