Entertainment : Salman Khan ने भांजी Alizeh की फिल्म Farrey का पोस्टर किया शेयर, बताई ट्रेलर की रिलीज डेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Salman Khan ने भांजी Alizeh की फिल्म Farrey का पोस्टर किया शेयर, बताई ट्रेलर की रिलीज डेट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Salman Khan Reveal Farrey Poster

Salman Khan Reveal Farrey Poster: सलमान खान आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसके अलावा वो अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म को भी सपोर्ट कर रहे है।

दरअसल अभिनेता की भांजी अलीजेह फिल्म ‘फर्रे’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। ऐसे में मामा सलमान भांजी की फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। अभिनेता ने ऐसे में भांजी की फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

सलमान ने अलीजेह की फर्रे का पोस्टर किया पोस्ट

सलमान खान ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘फर्रे’ का पहले पोस्टर जारी किया। इस फिल्म में अलिजेह अग्निहोत्री एहम रोल में है।

एंटरटेनिंग थ्रिलर इस फिल्म में एग्जाम चीटिंग रैकेट में फंसे स्टूडेंट की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म के पोस्टर में स्टूडेंट्स को दिखाया गया है। जो फिल्म में मुख्य अभिनय करते दिखाई देंगे। जिसमें अलीज़ेह भी शामिल है।

Salman Khan Reveal Farrey Poster1

‘फर्रे’ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट

सलमान ने पोस्टर शेयर करते फिल्म के ट्रेलर डेट का भी खुलासा कर दिया है। सलमान ने पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा की फिल्म फर्रे का ट्रेलर कल रिलीज़ होगा। 24 नवंबर को रिजल्ट आएंगे।

Share This Article