हल्द्वानी में बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोग साइकिल सवार किशोर को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हल्द्वानी में बस ने साइकिल सवार को रौंदा
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार सुबह बस ने साइकिल सवार 17 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग किशोर को अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। अस्पतला में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साइकिल से काम पर जा रहा था किशोर
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुरा पड़ाव निवासी 17 वर्षीय सुजल पुत्र नंदन प्रसाद साइकिल से अपने काम पर जा रहा था। इसी दौरान बस ने उसे टक्कर मार दी। जिस से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर पटेल चौक में गछाई का कार्य करता था। किशोर की मां का पहले ही देहांत हो चुका है और वो अपने पिता के साथ रहता था।
बस चालक के खिलाफ लोगों में आक्रोश
किशोर की मौत के बाद लोगों में बस चालक के खिलाफ आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने अस्पताल के बाहर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की। पुलिस ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया है।