Nainital News: नैनीताल में डेंगू से प्रोफेसर की मौत

Nainital news: नैनीताल में डेंगू से प्रोफेसर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Yogita Bisht
2 Min Read
प्रोफेसर की मौत

Nainital news: नैनीताल जिले के हल्द्वानी के जज फार्म निवासी एक प्रोफेसर डॉ. पुष्पेश जोशी (39) की डेंगू से मौत हो गई है। प्रोफेसर की मौत के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है।

डेंगू से प्रोफेसर की हुई मौत (Dengue Death Case)

Dengue Death Case हल्द्वानी के जज फार्म निवासी डॉ. पुष्पेश जोशी (39) की डेंगू से मौत हो गई है। मिली जानकारी के पुष्पेश जोशी मुताबिक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में वनस्पति विभाग में तैनात थे। शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया था।

दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम

सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराने के डेढ़ घंटे के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डेंगू से जिले में ये चौथी मौत है।

एलाइजा टेस्ट था पॉजीटिव

मिली जानकारी के मुताबिक 27 अक्तूबर को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया था। जहां पर उनका एलाइजा टेस्ट पॉजीटिव था। इसके बाद ही उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। उनकी मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। प्रोफेसर के घर में उनकी मां, पत्नी, भाई के साथ उनका डेढ़ साल का बेटा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।