Big News : सांस लेने लायक है अभी देहरादून की हवा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सांस लेने लायक है अभी देहरादून की हवा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
AIR POLLUTION

देहरादून शहर की हवा इन दिनों सास लेने लायक है। इसका खुलासा यूकेपीसीबी (उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) की रिपोर्ट में हुआ है।

सांस लेने लायक है देहरादून की हवा

प्रदेश में कुछ जगहों पर वायु गुणवत्ता जांचने के लिए उपकरण लगाए हुए हैं। इसके माध्यम से रियल टाइम एक्यूआई एक घंटे के अंतराल पर ऑनलाइन उपलब्ध रहता है। इसके अनुसार देहरादून में रविवार को वायु गुणवत्ता का स्तर 81 एक्यूआई रहा। यूकेपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार यहां पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर भी संतोषजनक है।

ऋषिकेश की स्थिति संतोषजनक

जबकि, ओजोन, नाइट्रोजन डाय ऑक्साइड, सल्फर और कॉर्बन मोनो ऑक्साइड बेहतर स्थिति में हैं। यानी हवा में इनकी मात्रा मानकों के अनुरूप हैं और मानव स्वास्थ्य पर इसका हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा ऋषिकेश के आसपास के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता 51 एक्यूआई के स्तर पहुंच गई है।

काशीपुर की हवा हो रही जहरीली

काशीपुर में पीएम 2.5 और पीएम 10 चेतावनी स्तर पर है। इसी के कारण यहां की वायु गुणवत्ता धीरे-धीरे जहरीली होती जा रही है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि काशीपुर में तीनो हानिकारक गैसों का स्तर मानकों के अनुरूप है।

हरिद्वार में नहीं है एक्यूआई मापने की व्यवस्था

यूकेपीसीबी के अधिकारी प्रदीप जोशी ने बताया कि फिलहाल हरिद्वार के आसपास में एक्यूआई मापने की व्यवस्था नहीं है। यहां पर केवल पीएम कणों की मात्रा ही मापी जा सकती है। यह भी ऑनलाइन व्यवस्था के अंतर्गत नहीं है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।