Sports : IND Vs ENG VIDEO: लखनऊ में मैच में लाइट शो के दौरान फैंस ने गाया 'वन्दे मातरम्', वीडियो देख हो जाएंगे भावुक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs ENG VIDEO: लखनऊ में मैच में लाइट शो के दौरान फैंस ने गाया ‘वन्दे मातरम्’, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
IND vs ENG VIDEO

IND vs ENG VIDEO: वर्ल्ड कप 2023 के 29 वें मैच में भारत और इंग्लैंड आमने सामने थी। जिसमें भारतीय टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर जीत का सिलसिला कायम रखा।

भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के आगे डिफेंडिंग चैंपियन के बॉलीबाज टिक नहीं पाए। कल के इस मैच में भारतीय टीम ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया था। जो की चर्चा का विषय बन गया। लेकिन मैच में एक और चीज़ हुई जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है।

लाइट शो के दौरान फैंस ने गाया ‘वन्दे मातरम्’

दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने सैकड़ों फैंस आए थे। जिसके बाद लोगों ने अपने फ़ोन के टोर्च खोल लिए थे। इस लाइट शो के दौरान भारतीय फैंस एक ही लय में ‘वन्दे मातरम्’ गाते हुए नज़र आए।

https://twitter.com/11eleven_4us/status/1718660137181929675

ये नज़ारा काफी भावुक कर देने वाला था। मैच की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। फैंस सोशल प्लेटफार्म एक्स पर इस लाइट शो की अलग अलग वीडियोस पोस्ट कर रहे है। साथ ही अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे है।

https://twitter.com/JituChaudhary25/status/1718665534705926635
https://twitter.com/SweetLilQueen/status/1718659636134592780
https://twitter.com/SweetLilQueen/status/1718660371874259209

मैच में क्या हुआ।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने नौ विकेट खोकर 230 रनों का लक्ष्य दिया।

जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 129 रन ही बना पायी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां मोहम्मद शमी ने चार विकेट चटकाए। तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो और एक विकेट मिले। टीम इंडिया ने ये मुकाबला 100 रन से जीत लिया।

Share This Article