Haridwar : जागरण कराने के नाम पर फर्जी रसीद काटने वाले दो शातिर गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जागरण कराने के नाम पर फर्जी रसीद काटने वाले दो शातिर गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SHATIR GIRAFTAR

रुड़की में वाल्मीकि जयंती के नाम पर जागरण कराने के नाम पर फर्जी रसीद काटने वाले दो शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस को चंदे की रसीद बुक और नगदी भी बरामद हुई है।

फर्जी रसीद काटने वाले दो शातिर गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान सुशील कुमार और कुंवरपाल निवासी मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सबसे पहले दोनों ठग तहसील कार्यालय और खाद्य पूर्ति विभाग के कार्यालय में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अधिकारियों से जागरण के नाम पर गुमराह करके रसीद काटी।

रसीद काटने पहुंचे थे एस पी देहात कार्यालय

एसपी देहात ने बताया कि इसके बाद दोनों रसीद काटने एस पी देहात कार्यालय पहुंचे। एस पी देहात कार्यालय में तैनात स्टाफ के कर्मियों को दोनों पर शक हुआ। पुलिस कर्मियों को दोनों पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।

रोजगार न होने के चलते करते थे ठगी

एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि सिविल लाइन कोतवाली ले जाकर दोनों से सख्ती से पूछताछ की। जहां उन्होंने बताया की उनके पास कोई रोजगार नहीं है। जिसके चलते अपने परिवार को पालने के लिए वह फर्जी रसीदों का सहारा लेते हैं।

जारी है आरोपियों से पूछताछ

पकड़े गए दोनों शातिरो ने बताया कि वह बेरोजगार हैं। इसी के चलते वह जागरण के नाम पर फर्जी रसीद काट रहे थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों शातिरो से पूछताछ कर रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।