World Cup 2023: 'रोजाना आठ किलो मटन खाते हैं', Pakistan की टीम

World Cup 2023: ‘रोजाना आठ किलो मटन खाते हैं’, Pakistan टीम की फिटनेस पर Wasim Akram हुए आगबबूला

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
world cup 2023 pakistan wasim akram

World Cup 2023 news: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। लगातार तीसरी हार के बाद टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल होती जा रही है।

हाल ही में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। ऐसे में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम ने पाकिस्तान की इस हार के बाद अब गुस्सा व्यक्त किया। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली टीम की वसीम अकरम ने जमकर क्लास लगाई।

खिलाडियों को फिटनेस पर करना चाहिए काम – Wasim Akram

Wasim Akram on Pakisthan Team: वसीम अकरम ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की टीम के खिलाडियों को अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार के बाद सेमीफाइनल की रेस में बने रहना काफी मुश्किल दिख रहा है। बता दें की वनडे के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया हो।

“रोजाना आठ किलो मटन खाते हैं”

अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार को वसीम ने शर्मनाक कहा है। उन्होंने कहा की ‘280-290 के इतने बड़े स्कोर में टीम केवल दो विकेट ही ले पाई। पिच गीली नहीं थी बल्कि फील्डिंग ख़राब थी।

टीम को फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। पिछले दो सालों से टीम का कोई भी फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। मैं किसी का इस मामलें में व्‍यक्तिगत नाम नहीं लूंगा क्योंकि उन्हें पसंद नहीं आएगा। ऐसा लगता है जैसे रोज टीम आठ किलो मटन खाती हो।’

Wasim Akram के टीम पर गंभीर आरोप

Wasim Akram ने आगे कहा ‘फिटनेस टेस्‍ट पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों को अच्छे नहीं लगे। परीक्षण पूर्व हेड कोच मिस्‍बाह-उल-हक संभाल रहे थे। टेस्ट से टीम के बेसिक्‍स सही होते है। टेस्‍ट जरूर होने चाहिए।’

‘देश के लिए आप खेल रहे है और आपको इसके लिए राशि भी दी जा रही है। वसीम ने कहा की वो मिस्‍बाह के साथ है। जब मिस्‍बाह टीम के कोच थे तो वो टेस्ट लेते थे। खिलाडी भले ही उनसे नफरत करते थे लेकिन ये टीम के लिए काफी मददगार था।

अब हम सिर्फ दुआ कर सकते है

‘फील्डिंग करने के लिए जरुरी है फिटनेस अच्छी हो। और ये चीज़ मैदान में साफ़ दिखती है। अब हम ऐसी जगह पर है जहा हम सिर्फ दुआ कर सकते है। हम टीम के जितने की दुआ करेंगे। बाकी टीमों के हारने का बस इंतज़ार ही कर सकते है। तब जाके हम सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगे।’

Share This Article