सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों अपने दुबई दौरे पर हैं। बुधवार को सीएम धामी अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर को देखने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने ईंटे रखकर कारसेवा की।
दुबई में निर्माणाधीन हिंदू मंदिर को देखने पहुंचे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने यूएई दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम धामी धवार को अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर को देखने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने निर्माणाधीन मंदिर में ईंटे रखकर कारसेवा की। सीएम धामी ने कहा कि अबू धाबी में यह अदभुत हिन्दू मन्दिर बन रहा है।
पीएम मोदी की प्रेरणा से हो रहा मन्दिर निर्माण का कार्य
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूएई में हिन्दू धर्म को स्थापित करने और मन्दिर का निर्माण का चल रहा ये कार्य हमारे लिए गौरव का क्षण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा इस मन्दिर का निर्माण कार्य हो रहा है। भारत को विश्व के अन्दर उनके नेतृत्व में मान-सम्मान और अलग पहचान मिल रही है।