प्रदेश में सोमवार सुबह पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ने ऐसी करवट बदली कि दिन में ही रात जैसा नजारा दिखा। सोमवार सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज सर्द हवाएं चल रही थी। जिसके बाद दिन तक आसमान में बादल छा गए और दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो गया।
मौसम का ऐसा बदला मिजाज कि दिन में हो गई रात
हल्द्वानी में सोमवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। सुबह से ही हवाएं चल रही थी। अचानक 12: 30 बजे आसमान में काले बादल छा गए। यहां दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो गया। दिन में ही स्ट्रीट लाइटें जल गई। दिन में ऐसा नजारा देख लोग चौंक गए।

दिन में ही जल गई स्ट्रीट लाइट
आसमान में बादल छाने से ऐसा अंधेरा हुआ कि रात को जलने वाली स्ट्रीट लाइट दिन में ही जल गई। हल्द्वानी और राजधानी दून में दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया। इसके साथ ही अचानक तेज बारिश होने लगी और बिजली भी कड़कने लगी।

वाहनों को दिन में जलानी पड़ी हेडलाइट
मौसम ने राजधानी दून में ऐसी करवट ली की बारिश के बीच अचानक राजधानी देहरादून में अंधेरा छा गया और वाहनों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी। इसके साथ ही नैनीताल और रुद्रपुर में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

तेज हवाएं चलने से मौसम हुआ ठंडा
सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई जिस कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ठंडा हो गया है। मौसम के बदले मिजाज के चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। इसके साथ ही अचानक से मौसम में हुए इस बदलाव से स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
