12 अक्टूबर को पीएम मोदी अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले का भ्रमण किया। पीएम के इस दौरे को जहां एक ओर कांग्रेस के बड़े नेता असफल करार दे रहे हैं। तो वहीं धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।
कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने की पीएम की तारीफ
पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे को जहां एक ओर कांग्रेस के बड़े नेता यशपाल आर्य और करण मेहरा असफल करार दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी पीएम मोदी और सीएम धामी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हाथ जोड़कर पीएम मोदी का किया धन्यवाद
धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने वीडियो जारी कर प्रधनमंत्री मोदी का पिथौरागढ़ आने पर धन्यवाद किया है। पीएम मोदी के सीमान्त इलाके के दौरे के लिए हाथ जोड़ उनका धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा है कि इससे यहां के पर्यटक स्थलों को एक नई पहचान मिलेगी। विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे के बाद आदि कैलाश, पार्वती कुंड व जागेश्वर धाम आने से क्षेत्र का विकास होगा।
सीएम धामी का भी किया धन्यवाद
कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद किया है। बता दें कि हरीश धामी ने इसका वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के सीमान्त इलाके में आने से धारचूला ही नहीं वरन प्रदेश के पर्यटन को गति मिलेगी।