Big News : लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई सांसदों का कट सकता है टिकट, यहां समझे पूरा गणित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई सांसदों का कट सकता है टिकट, यहां समझे पूरा गणित

Yogita Bisht
4 Min Read
लोकसभा चुनाव 2024 (1)

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी ने एक तरफ तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा में दावेदारों की भी होड़ लगी हुई है। इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा एक ऐसा बयान दिया गया है जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

लोस चुनाव में टिकट के लिए बीजेपी में एक अनार सौ बीमार

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा में दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई कैबिनेट मंत्री जहां लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे हैं।

2022 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके कई पूर्व विधायक भी लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे हैं। पार्टी के भीतर एक अनार सौ बीमार वाली कहानी पांच की पांच लोकसभा सीट पर देखने को मिल रही है। ऐसे में चर्चाओं भी तेज है कि पार्टी कई सांसदों के टिकट काट सकती है। अगर टिकट कटते हैं तभी कई दावेदारों का भला होगा वरना टिकट ना कटे तो फिर मौजूदा पांच सांसद भी प्रबल दावेदारी तो रखते ही हैं।

कमल के फूल पर बीजेपी खेलेगी दांव

टिकट कटने की सम्भावनाओं को लेकर जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से सवाल किया गया तो उनका बड़ा बयान सामने आया है। महेंद्र भट्ट का कहना है कि पार्टी ने साफ तौर से कहा कि हमारे उम्मीदवार पहले से ही घोषित हैं।कमल का फूल है, कार्यकर्ता कमल के फूल को जताने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहे है। महेंद्र भट्ट का कहना है पीएम मोदी के प्रति जो जनविश्वास है उसको देखते हुए भी उम्मीदवार बढ़ रहे हैं।

लोस चुनावों में बीजेपी के कई सासंदों का कट सकता है टिकट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जिस तरीके से कमल के फूल को ही लोकसभा चुनाव के लिए सब कुछ बता दिया है। उससे कई मायने उनके बयान के लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि वास्तव में पार्टी जिस तरीके से लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे करवा रही है उसमें जो फीडबैक निकाल कर सामने आ रहा है क्या उसके तहत मौजूदा सांसदों की स्थिति खराब होने के चलते पार्टी कई सांसदों के टिकट काट सकती है।

तो वहीं कुछ लोगों के बीच चर्चा ये भी है कि जिस तरीके से सांसदों के प्रति आम जनता की नाराजगी भी है और चेहरों को लेकर एन्टीइनकैबेसी भी है। उसको देखते हुए पार्टी उम्मीदवारों के चेहरों को आगे न कर कमल के फूल पर ही दांव खेलना चाहती है।

महेंद्र भट्ट के बयान से घबराहट आ रही नजर – करन माहरा

जहां एक ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार नजर आ रही है। महेंद्र भट्ट के बयान से वही घबराहट नजर आ रही है। एक मंत्री के पति ने तो पत्नी को उम्मीदवार घोषित कर दिया, जबकि कई नेताओं की दिल्ली दौड़ जारी है। करना माहरा का कहना है कि बीजेपी में जमकर अंतर्द्वंद्व चल रहा है। लेकिन बीजेपी को वो इस बात के लिए बधाई देते हैं कि इस बार बीजेपी ने मोदी के चहरे को छोड़कर कमल के फूल पर चुनाव लड़ने की बात कही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।