Highlight : PM MODI के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ तैयार, अद्भुत चित्रकारी से शहर के सौंदर्य में आया निखार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PM MODI के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ तैयार, अद्भुत चित्रकारी से शहर के सौंदर्य में आया निखार

Yogita Bisht
2 Min Read
PAINTING PITHORAGARH 2

पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। पिथौरागढ़ में पीएम के स्वागत के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजायाजा रहा है। पीएम जिस मार्ग से गुजरेंगे वहां पर मार्ग के किनारे अद्भुत चित्रकारी की गई है। जिस से शहर के सौंदर्य में और भी निखार आ गया है।

अद्भुत चित्रकारी से शहर के सौंदर्य में आया निखार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ शहर को सजाया जा रहा है। पीएम मोदी जहां से गुजरेंगे उस मार्ग के किनारे दीवारों पर अद्भुत चित्रकारी की जा रही है। इस चित्रकारी में प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थलों के साथ ही प्रदेश की संस्कृति को उकेरा गया है। जिस से शहर और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।

पीएम की जनसभा की तैयारियां जोरों पर

पीएम मोदी पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पीएम के दौरे की तैयारियों ने शहर का नजारा ही बदल दिया है। जहां एक ओर स्थानीय लोग पीएम के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

20 स्थानों पर पुष्प वर्षा से होगा पीएम मोदी का स्वागत

पिथौरागढ़ में जहां एक ओर पीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री का 20 स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही भिन्न स्कूलों के बच्चे भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम की सुरक्षा के लिए 1200 जवान तैनात रहेंगे।

पीएम को पहनाए जाएंगे रंगा-ब्यंथलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पारंपरिक परिधानों, वाद्य यंत्रों, छोलिया नृत्य के साथ किया जाएगा। बता दें कि पीएम को परंपरागत परिधान रंगा-ब्यंथलो (परिधान और पगड़ी) भी पहनाई जाएगी। आदि कैलाश पहुंचने पर पीएम का स्वागत परंपरागत वेशभूषा में किया जएगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।