Shikhar Dhawan Divorce: क्रिकटर शिखर धवन आज कल अपने निजी जीवन के चलते खबरों में है। बता दें की धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें बुधवार को पारिवारिक अदालत ने शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी को तलाक की मंजूरी दे दी है।
पत्नी Ayesha Mukherjee पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप
Shikhar Dhawan Divorce मामले में अदालत ने धवन द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर तलाक की मंजूरी दे दी है। दिल्ली में पटियाला हाउस की एक फैमिली कोर्ट ने माना कि धवन की पत्नी Ayesha Mukherjee ने क्रिकेटर को सालों तक बेटे से दूर रखा। फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने शिखर के द्वारा लगाए गए आरोपों को सही माना।
शिखर ने अपनी पत्नी Ayesha Mukherjee पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। अदालत ने पत्नी द्वारा आरोपों का विरोध नहीं करने या खुद का बचाव करने में असफल होने पर सभी आरोपों को सही बताया।
बच्चे की कस्टडी को लेकर अदालत ने कहा ये
कोर्ट ने फिलहाल बेटे जोरावर की कस्टडी को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है। कोर्ट ने धवन और उनके परिवार को बेटे से मिलने और वीडियो कॉल में बात करने का अधिकार दिया है। साथ ही बेटे की इसके साथ ही धवन और उनके परिवार को बेटे के साथ रातभर रहने और बच्चे से मिलने के लिए भारत लाने का भी फैसला सुनाया है।
बच्चे की स्कूल की छुट्टियों की आधी अवधि के लिए धवन को उनके बेटे से मिलने का आदेश दिया है। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा की शिखर धवन एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। वो देश का गौरव है। एक जिम्मेदार पिता के नाते वो अपने बेटे से मुलाकात कर सकते है।