Shahid Kapoor: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर शाहिद कपूर फिल्म इंडिस्ट्री में अपने अभिनय के लिए जाने जाते है। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक अभिनेता ने अपने हर एक रोल से लोगों का मनोरंजन किया है। हाल ही में अभिनेता को एक नए लुक में भी देखा गया। ऐसे में अभिनेता के फैंस उनकी फिल्म्स का काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे है।
इस समय शुरु होगी फिल्म की शूटिग
ऐसे में शाहीद के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही शाहिद सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म में दिखाई देंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बताया की इसी साल अक्टूबर में वो शाहिद के साथ फिल्म के शूट की शुरुआत कर देंगे। फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की एक्शन थ्रिलर इस प्रोजेक्ट के लिए ही शाहिद ने नया लुक अपनाया है।
इस किरदार में आएंगे नजर
फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस मूवी में शाहिद एक पुलिस अधिकारी का रोल अदा करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म में अभिनेता एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। साथ ही फिल्म का नाम भी तय नहीं हुआ है।
शाहिद का वर्क फ्रंट
इस फिल्म को डायरेक्ट रोशन एंड्रयूज करेंगे। फिल्म 2024 में रिलीज़ हो सकती है। शाहिद की फिल्मों की बात करें तो वो हालही में अली अब्बास जफर की ‘द ब्लडी डैडी’ में अभिनय करते दिखाई दिए थे। इसके अलावा कृति सेनन के साथ भी अभिनेता की एक रोमांटिक अनटाइटल्ड फिल्म है। ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।