Haridwar News: delhi haridwar highway से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर पलटने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
Delhi Haridwar Highway पर टूरिस्ट बस ने मारी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर
घटना सोमवार सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रुड़की की ओर से मनसब (50) निवासी इब्राहिमपुर अपने बेटे अदनान (19) के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर ज्वालापुर की तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ़्तार से आ रही पश्चिम बंगाल की टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। ट्रैक्टर में सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकत्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। इसके साथ ही बस और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।