Farrey Teaser: बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही है। फिल्म ‘फर्रे’ से वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगी।
हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर भाईजान ने अपने अकाउंट से फिल्म का टीजर शेयर किया। इस टीज़र में अभिनेता की भांजी अलीजेह दिखाई दे रही है।
सलमान खान ने शेयर किया Farrey Teaser
अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अभिनेता ने Farrey का टीजर जारी किया। टीज़र रिलीज़ करने से पहले अभिनेता ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था की ‘आज उन्होंने एक नया फ वर्ड सीखा है।
इस वर्ड के बारें में चार बजे बताऊंगा।’ ऐसे में चार bajtein ही अभिनेता ने फिल्म का टीज़र पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्हने लिखा “मैं तो इस एफ वर्ड की बात कह रहा था। आपका क्या सोचा! #FarrayTeaser आउट।”
टीजर में दिखी अलीजेह
थ्रिलर फिल्म Farrey में अभिनेता की भांजी अलीजेह दिखाई दे रही है। फिल्म के टीज़र से ये अनुमान लगाया जा सकता है की फ़िल्म की कहानी स्कूल के बच्चों के इर्द गिर्द घूमती है।
बच्चें एग्जाम में चीटिंग करने का प्लान करते है। इस टीज़र में अलीजेह काफी सेहमी और घबराई हुई है। टीज़र काफी इंटरेस्टिंग है। सलमान खान फिल्म द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
सलमान खान वर्कफ्रंट
बात करें सलमान खान की तो जल्द ही उनकी फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर जोया और टाइगर की सुपरहिट जोड़ी देखने को मिलेगी। ये फिल्म इसी साल 10 नवंबरयानी की दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही है।