Tiger 3: बॉलीवुड के मेगा स्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Tiger 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म इसी साल दिवाली पर दस्तक देगी।
वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की Tiger 3 पांचवी मूवी है। दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। ऐसे में मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देने के लिए यश चोपड़ा की जयंती पर कुछ प्लान किया है।
इस दिन जारी होगा ‘टाइगर का मैसेज’
27 सितंबर को फैंस को ‘टाइगर का मैसेज’ मिलेगा। मेकर्स एक वीडियो रिलीज़ करेंगे। इस वीडियो के जारी होने के बाद फिल्म का प्रमोशनभी शुरू हो जाएगा। खबरों की माने तो वीडियो ट्रेलर की तरह होगी।
जिसमें सलमान खान एजेंट टाइगर के किरदार में सभी को एक इम्पोर्टेन्ट मसाज देंगे। बता दें की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में ये सलमान की तीसरी फिल्म है। स्पाई यूनिवर्स में उनकी काफी एहम भूमिका है।
‘Tiger 3’ से दर्शकों को उम्मीदें
ऐसे में सभी दर्शकों की निगाहें स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘टाइगर 3’ पर होगी। ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ के बाद ‘टाइगर 3’ का दर्शक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
सलमान खान के फैंस को इस फिल्म से काफी उमीदें है। खुद सलमान खान को भी इस फिल्म से काफी अपेक्षाएं है। अभिनता की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
‘टाइगर 3’ अभिनेता की तीसरी स्पाई फिल्म
सलमान खान इस स्पाई यूनिवर्स के ओजी है। अब तक वो स्पाई यूनिवर्स की दो फिल्मों में अभिनय कर चुके है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद अब अभिनेता ‘टाइगर 3’ में नज़र आएंगे।
इस फिल्म में भी पहली दो फिल्मों की तरह टाइगर और जोया की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में इमरान विलेन का रोल निभाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है।