Entertainment : Rapper Shubh: भारत मेरा भी देश है, कॉन्सर्ट कैंसिल होने के बाद कनाडा सिंगर शुभनीत सिंह ने बदले सुर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rapper Shubh: भारत मेरा भी देश है, कॉन्सर्ट कैंसिल होने के बाद कनाडा सिंगर शुभनीत सिंह ने बदले सुर

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
shubhneet singh

Rapper Shubh: भारत और कनाडा के बीच तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच कनाडा के पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह का मुंबई में शो कैंसिल हो गया था। पंजाबी सिंगर शुभ ने भारत का विवादित मैप पोस्ट कर हंगामा कर दिया था। ये पोस्ट उन्हें काफी महंगा पड़ा। सिंगर का भारत दौरा कैंसिल कर दिया गया था। ऐसे में अब सिंगर ने इस घटना के बाद चुप्पी तोड़ी है।

विवादित इंडिया का मैप किया था शेयर

बता दें की भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी सपोर्टर की मौत से तनाव चल रहा है। ऐसे में सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक विवादित इंडिया का मैप शेयर किया। जिसमें भारत से जम्मू कश्मीर, पंजाब और नार्थ की स्टेट अलग होती हुई दिखाई दे रही थी।

इस पोस्ट के बाद बोट-स्पीकर कंपनी ने भी सिंगर की स्पॉन्सरशिप वापिस ले ली थी। इसके साथ ही सिंगर का शो भी रद्द हो गया। ऐसे में शो कैंसिल होने पर सिंगर ने अपनी नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर शुभ ने एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया की वो दो महीनों से शो के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे।

शो रद्द होने से निराश है सिंगर

शुभ ने पोस्ट में लिखा ‘पंजाब,भारत से आने वाला एक यंग रैपर के तौर पर अपने संगीत को अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर दर्शाना मेरा सपना था। लेकिन हालही में हुई चीज़ों की वजह से मेरी मेहनत और प्रगति प्रभावित हुई है। मैं अपनी निराशा व्यक्त कर कुछ कहना चाहता हूं।

भारत में शो कैंसिल होने से मैं निराश हूं। मैं काफी उत्साहित था अपने देश में अपने लोगों के आगे परफॉर्म करने के लिए। दो महीनो से मैं शो की पूरे दिल से प्रैक्टिस कर रहा था। मैं शो कएने के लिए तैयार था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

भारत मेरा भी देश है

आगे सिंगर ने कहा की की भारत की आजाती के लिए उनके ‘पूर्वजों और गुरुओं ने बलिदान देने में जरा भी संकोच नहीं किया। भारत मेरा देश है मैं यही पैदा हुआ हूं। ये मेरे पूर्वजों की जमीन है।

जिन्होंने आजादी के समय इस जमी के लिए बलिदान देने के लिए तैयार हो गए थे। पंजाब मेरी आत्मा है। वो मेरे खून में है। जो कुछ भी मैं आज हूं पंजाबी होने की वजह से हूं।’

विवादित पोस्ट पर दी सफाई

सिंगर ने आखिर में बताया की उन्होंने वो पोस्ट क्यों साझा किया था। उन्होंने कहा की ‘अपनी स्टोरी पर मैंने वो पोस्ट केवल पंजाब की प्राथना के लिए किया था। पूरे राज्य में बिजली और इंटरनेट बंद था। पोस्ट के पीछे दूसरा और कोई विचार नहीं था।

मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। आरोपों की वजह से मुझे गहरा असर पड़ा है। लेकिन मैंने गुरु से सीखा है ‘मानस की जात सबैएकै पहिचानबो’ (सभी मनुष्य एक ही हैं) । मुझे सिखाया गया है की डरना नहीं है। इसलिए मैं कड़ी मेहनत कर जल्द वापसी करूंगा। वाहेगुरु सबपर मेहर करे.’

Share This Article