Chamoli News: अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर बोल्डरों में अटकी कार

Chamoli news: अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर बोल्डरों में अटकी कार, मूक-बधिर यात्री थे सवार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SADAK HADSA

Chamoli news: चमोली से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। रविवार को केदारनाथ के दर्शन कर बदरीनाथ धाम जा रहे फरीदाबाद के तीर्थयात्रियों की कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पेड़ों और बोल्डरों के बीच अटक गई।

Badrinath Dham जा रही कार हुई हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे। बताया जा रहा है सभी तीर्थयात्री मूक-बधिर हैं। गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला ने बताया कि फरीदाबाद के यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे से Badrinath dham जा रहे थे।

यात्रियों की कार जैसे ही कांचुलाखर्क के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ और बोल्डरों के बीच अटक गई। सभी यात्रियों को हल्की चोट आई है।

कार में मूक-बधिर यात्री थे सवार

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को कार से बाहर निकल कर प्राथमिक उपचार दिया गया। तीर्थयात्रियों ने मूकबधिर होने के कारण घटना की जानकारी पुलिस को लिखित में दी।

ये बताई जा रही हादसे की वजह

हादसे की वजह वाहन चालक को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अभी यात्रियों को सोमवार को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।