Uttarkashi Accident News: नदी में वाहन गिरने से दर्दनाक हादसा।

Uttarkashi Accident News: नदी में वाहन गिरने से दर्दनाक हादसा, तीन की मौके पर ही मौत, तीन घायल

Yogita Bisht
1 Min Read
GANGOTRI ACCIDENT

Uttarkashi Accident News: उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर नदी में वाहन गिरने के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं।

Gangotri Highway पर नदी में वाहन गिरने से दर्दनाक हादसा

Gangotri Highway पर नदी में वाहन गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल छह लोग सवार थे।

एक शव किया गया बरामद

Gangotri Highway के पास शुक्रवार शाम को एक कार हादसे का शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही  पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एंबुलेंस के साख मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

तीन मृतकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दो शवों को अभी निकाला जा रहा है। जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।