Big News : सीएम धामी का बड़ा बयान, अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी का ना हो उत्पीड़न - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी का बड़ा बयान, अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी का ना हो उत्पीड़न

Yogita Bisht
2 Min Read
CM DHAMI

अतिक्रमण को लेकर सीएम धामी हमेशा कड़ा रूख अपनाते हुए नजर आए हैं। लेकिन कुछ स्थानों से अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों के उत्पीड़न की खबरें भी सामने आई थी। जिसके बाद सीएम धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी का भी उत्पीड़न ना हो।

सरकारी मशीनरी द्वारा किसी नागरिक का नहीं होगा उत्पीड़न

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी नागरिकों को आश्वस्त किया है कि सड़कों के किनारे राजकीय भूमि में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकारी मशीनरी द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीडन नहीं किया जाएगा। किसी के भी वैध निर्माण में किसी भी तरह की तोड़-फोड़ नहीं की जाएगी।

सीएम धामी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए हैं कि जिलाधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी विभाग द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीड़न न हो। जब तक ये सुनिश्चित नहीं हो जाता कि किया गया निर्माण राजकीय भूमि में हैं और अवैध निर्माण को हटाया जाना आवश्यक है, तब तक कोई तोड़-फोड़ नहीं की जाए।

लैंड जिहाद पर होगी सख्त कार्रवाई

जहां एक ओर सीएम धामी ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि अतिक्रमण तोड़नेके दौरान किसी का भी उत्पीड़न नहीं होगा तो वहीं सीएम धामी ने ये साफ-साफ कहा है कि प्रदेश में लैंड जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम ने कहा है कि लैंड जिहाद को लेकर सख्ती बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि वन भूमि में लैंड जिहाद के नाम पर किए गए अवैध कब्जों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।