Big News : विस के मानसून सत्र पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान, सरकार ने अफरा-तफरी में बुलाया सत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विस के मानसून सत्र पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान, सरकार ने अफरा-तफरी में बुलाया सत्र

Yogita Bisht
2 Min Read
yashpal aarya

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर आज सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने मानसून सत्र अफरा-तफरी में बुलाया है।

सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक समाप्त

सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक का आयोजन विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा विधायक मो. शाहज़ाद, संसदीय कार्यमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

मानसून सत्र पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान

मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक के सामप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन की अवधि बढ़ाने की बात रखी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से सरकार कम अवधि के सत्र आयोजित कर रही है।

सरकार ने अफरा-तफरी में बुलाया सत्र

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार ने अफरा-तफरी में सत्र बुलाया है। अतिक्रमण के तहत आम लोंगो का सरकार उत्पीड़न कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा से काफी नुकसान हुआ है और सड़कें बंद है आवाजाही बंद है। सरकार को इन विषयों पर सत्र बुलाना चाहिए था।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने सत्र महज अनपुरक बजट पास करने के लिए बुलाया गया है। 60 दिन का सत्र साल में होना चाहिए लेकिन उत्तराखंड में 60 दिन भी सत्र नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अतिक्रमण, आपदा, बेरोजगारी, और उपनल के कर्मचारियों को बाहर किये जाने समेत अनेक मुद्दों को सदन में उठाएगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।