Big News : ट्रक की टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ट्रक की टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम

Yogita Bisht
2 Min Read
DEAD BODY

किच्छा में स्टेट हाईवे पर जा रहे एक किशोर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

ट्रक की टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत

बाइक से किच्छा जा रहे किशोर को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक किशोर की पहचान मिलन कुमार (17) के रूप में हुई है। किशोर एक क्लीनिक में काम करता था। इस साल ही उसने बारहवीं पास कर कॉलेज में दाखिला लिया था।

बाइक से किच्छा जा रहा था किशोर

बताया जा रहा है कि मिलन किच्छा जाने की बात कहकर घर से बाइक लेकर निकला था। आनंदपुर मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और उसमें सीमेंट लदा था।

परिवार में मचा कोहराम

बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है परिजनों का बुरा हाल है। रक्षाबंधन से दो दिन पहले इकलौते भाई की मौत से छोटी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। किशोर के पिता टाटा कंपनी में नौकरी करते हैं।

जबकि दो छोटी बहने स्कूल में पढ़ती हैं। भाई की मौत की खबर सुनकर बहनें रो-रो कर बार-बार बदहवास हो रही हैं। किशोर के शव को परिजन किच्छा ले गए हैं। जबकि पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।