खटीमा में बाघ का आतंक, घास लेने गए व्यक्ति को बनाया निवाला

खटीमा में बाघ का आतंक, जंगल में घास लेने गए व्यक्ति को बनाया निवाला, परिजनों में मचा कोहराम

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
KHATIMA NEWS

Khatima news: उधमसिंह नगर के खटीमा रेंज के अंतर्गत बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सुरई वन रेंज संख्या 47 बी की है। जहां बाघ ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना दिया। व्यक्ति की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

जंगल में घास लेने गए व्यक्ति को बनाया निवाला

मृतक की पहचान हरनंदन (51) के रूप में हुई है। हरनंदन और उसकी पत्नी नानी देवी घास लेने के लिए जंगल में गए हुए थे। इस दौरान घाट लगाए हुए बाघ ने व्यक्ति पर हमला कर खींचते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी।

हवाई फायरिंग कर बाघ के कब्जे से व्यक्ति को छुड़वाया

तत्काल मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने लगभग 25 राउंड हवा में फायर कर बाघ के कब्जे से व्यक्ति को छुड़वाया। लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस के साथ मिलकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वन विभाग ने की जंगल की तरफ अकेले न जाने की अपील

पूरे मामले को लेकर खटीमा तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत का कहना है कि वन विभाग की टीम द्वारा लगातार जंगल की तरफ अकेले न जाने की अपील की जा रही है। इसे लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाघ पहले भी कई लोगों को उतार चुका है मौत के घाट

बता दें इससे पहले भी बाघ इस क्षेत्र में अब तक छह लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। जबकि 20 लोगों को घायल कर चुका है। घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम से बाघ से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के आतंक के चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।