Big News : हल्दवानी का अंकित चौहान हत्याकांड अब वेबसीरीज में दिखेगा, यहां हो रही है तैयारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्दवानी का अंकित चौहान हत्याकांड अब वेबसीरीज में दिखेगा, यहां हो रही है तैयारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ANKIT CHAUHAN MURDER CASE HALDWANI MAHI

हल्दवानी के कारोबारी अंकित चौहान हत्याकांड पर अब जल्द ही वेबसीरीज बनाने की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई के फिल्म डायरेक्टर ने नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट से इस संबंध में बात की है और हत्याकांड के बारे में जानकारी ली है। फिल्म डायरेक्टर जल्द ही इस हत्याकांड पर वेबसीरीज शुरु कर सकता है।

कोबरा सांप से डसवाया

आपको बता दें कि हल्दवानी में हुए अंकित चौहान हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया था। अंकिता की हत्या उसकी ही परिचित एक लड़की माही ने करवाई थी। अंकित को मारने के लिए कोबरा सांप से डसवाया गया था।

चौंकाने वाले खुलासे से लोग हो गए थे हैरान

दरअसल अंकित की लाश एक सड़क पर एक कार में मिली थी। उसके पांवों में सांप के काटने के निशान थे। शुरुआती नजर में कोई भी यही कहता कि सांप के काटने से अंकित की मौत हुई होगी लेकिन जांच में लगी पुलिस ने जब जांच शुरु की तो खुलासा हुआ कि अंकित को सांप से डसवा कर मारा गया है।

लाश को डिग्गी में रखा

बाद में पुलिस जांच में पता चला कि अंकित की फ्रेंड माही ने उससे छुटकारा पाने के लिए अपने प्रेमी दीपक की मदद से एक सपेरे को बुलवाया था। दोनों ने अंकित को घर पर बुला कर सांप से डसवा दिया। इस काम में माही के नौकर और उसकी पत्नी ने भी माही का साथ दिया था। अंकित को कोबरा सांप से दो बार डसवाया गया था ताकि बचने की कोई उम्मीद न रहे। बाद में अंकित की लाश को उसकी गाड़ी में रखकर सड़क किनारे छोड़ दिया था।

Share This Article