Big News : चंद्रयान की लैंडिंग साइट अब 'शिवशक्ति', पीएम मोदी ने की वैज्ञानिकों से मुलाकात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चंद्रयान की लैंडिंग साइट अब ‘शिवशक्ति’, पीएम मोदी ने की वैज्ञानिकों से मुलाकात

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
chandrayaan 3

पीएम नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे’  मनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान की लैंडिंग साइट को ‘शिवशक्ति’ नाम दिया।

पीएम ने वैज्ञानिकों को किया संबोधित

अपनी चार दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार को पीएम मोदी बैंगलुरू पहुंचे। यहां उन्होने इसरो मुख्यालय में वैज्ञानिकों को संबोधित किया। पीएम ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ब्रिक्स समिट को लेकर दक्षिण गया था इसके बाद फिर ग्रीस चला गया। लेकिन मेरा ध्यान पूरी तरह आपके साथ लगा हुआ था। मुझे ऐसा लगता है कि कभी-कभी मैं आपके साथ अन्याय कर देता हूं। उन्होंने कहा कि बेसब्री मेरी और मुसीबत आपकी। मैं भारत लौटकर जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था।

पीएम मोदी ने की तीन घोषणाएं

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने तीन अहम ऐलान किए हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि जिस दिन चंद्रयान ने चांद की सतह पर लैंड किया उस तारीख को अब हर साल नेशनल स्पेस डे के तौर पर मनाया जाएगा।

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि जिस स्थान पर चंद्रयान की लैंडिंग हुई वो जगह अब शिवशक्ति प्वाइंट कहलाएगी। इसके साथ ही चंद्रयान – 3 के पद चिह्नों को तिरंगा नाम से जाना जाएगा।

TAGGED:
Share This Article