Haridwar Chandi Devi Temple के पास हुआ भूस्खलन,

Haridwar भारी बारिश ने मचाई तबाही, Chandi Devi temple के पास हुआ भूस्खलन, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
LANDSLIDE IN HARIDWAR

Haridwar news: प्रदेश के अलग अलग जनपदों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं Chandi Devi temple Haridwar के पास भूस्खलन होने के चलते कई दुकाने क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा मंदिर के पास बना पुस्ता बह गया। जिसके बाद मंदिर परिसर भी खतरे की जद में आ गया है।

खतरे की जद में आया Chandi Devi Temple परिसर

भूस्खलन होने के चलते से Chandi Devi temple परिसर के पास नील पर्वत पर बना पुस्ता बह गया है। जिस वजह से मंदिर परिसर भी खतरे की जद में आ गया है। खतरे को देखते हुए मंदिर परिसर को खाली करवाकर फिलहाल मंदिर दर्शन पर भी रोक लगा दी है।

श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकी

Chandi Devi temple परिसर के पास भूस्खलन होने से चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके बाद पुलिस और राजस्व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने अन्य मौके पर पहुंचकर अन्य दुकानों को खाली करा दिया गया है।

बता दें मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही को भी बंद करा दिया गया है। मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही है।

खतरे को देखते हुए रोपवे को भी किया बंद

पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर में एहतियातन रोपवे और पैदल मार्ग को भी बंद कर दिया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि एहतियात के तौर पर फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए नहीं भेजा जा रहा है। जो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे उन्हें भी वापस भेज दिया गया है।

अगले दो दिन प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश में आने वाले दो दिन भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के कुछ स्थानों में अगले दो दिन तक भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित रह सकता है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।