Roorkee News: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, दो हॉस्पिटल सील

Roorkee news अवैध अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो हॉस्पिटल को किया सील

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
hospital-compressed

Roorkee news: रुड़की में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित होने वाले अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार को हरिद्वार से रुड़की पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर रुड़की में चलने वाले अवैध अस्पतालों में छापेमारी की। इस दौरान दो अस्पतालों में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया।

Roorkee में स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी

रुड़की पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले अस्पतालों में छापा मारा। छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। कुछ अस्पताल प्रबंधक अपने-अपने अस्पतालों में ताला लगा कर मौके से रफूचक्कर हो गए।

अनियमितता पाए जाने पर लगाया Hospital Seal

एसीएमओ हरिद्वार डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रुड़की क्षेत्र में अवैध रूप से अस्पताल चल रहे है। जिसे लेकर आज क्षेत्र में ऐसे अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान जनजीवन हॉस्पिटल और Medwin Hospital पर जब स्वास्थय विभाग की टीम पहुंची तो कई अनियमितता पाई गई।

दो हॉस्पिटल को किया सील

दोनों ही अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद नहीं थे। इसके अलावा अस्पताल पर मौजूद कर्मचारी रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजात भी नहीं दिखा पाए। एसीएमओ ने बताया कि अस्पतालों में जिन डॉक्टरों की नेम प्लेट लगाई हुई थी। वह डॉक्टर भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे। जिसके बाद दोनों hospital seal कर दिया।

अस्पताल के अंदर कई मरीज भी मौजूद थे। सभी को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करवाकर प्रशासन ने अपना ताला जड़ दिया है। अस्पताल पर की गई कार्यवाई के बाद जिले में अवैध अस्पताल चला रहे संचालकों में हड़कंप का माहौल है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।