भारी बारिश के कारण टिहरी गढ़वाल के शिवपुरी टनल में अचानक पानी आने के कारण 114 इंजीनियर और मजदूर फंस गए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद टिहरी पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा सकुशल रेसक्यू कर लिया गया है।
शिवपुरी टनल में फंसे 114 इंजीनियर और मजदूर
भारी बारिश के चलते टिहरी जिले की शिवपुरी टनल में अचानक पानी भर गया। जिसके कारण एल एंड टी कम्पनी के टनल में काम करने वाले मजदूर व इंजीनियर यहां फंस गए। इस बात की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ ने तुरंत वहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
एसडीआरएफ ने सभी को सकुशल किया रेस्क्यू
एसडीआरएफ ने टनल में काम करने वाले मजदूर व इंजीनियरों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। बता दें कि टनल में पानी भरने के कारण मजदूर व इंजीनियर टनल के करीब 300 मीटर अंदर फंस गए थे। टनल में करीब चार फीट पानी भर गया था।
पोकलैंड मशीन द्वारा मलबा हटवाकर किया गया रेस्क्यू
टनल में पानी भरने की जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी शिवपुरी तत्काल मौके पर फोर्स और जल पुलिस के साथ पोकलैंड मशीन व आपदा उपकरणों के मौके पर पंहुचे। जहा टनल के अंदर करीब चार से पांच फीट पानी भर गया था।
पानी लगातार पानी बढ़ता जा रहा था और टनल के बाहर मलबा आने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी।जिस पर पोकलैंड मशीन द्वारा मलबा हटवाकर पानी को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही रस्सा और अन्य आपदा उपकरणों से टनल में जाकर वहां काम करने वाले 114 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया।