National : जोधपुर में बड़ा हत्याकांड, पहले 5 लोगों का गला काटा फिर उनकी झोपड़ी में जिंदा जलाकर आरोपी हुए फरार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जोधपुर में बड़ा हत्याकांड, पहले 5 लोगों का गला काटा फिर उनकी झोपड़ी में जिंदा जलाकर आरोपी हुए फरार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Big massacre in Jodhpur, first 5 people were beheaded and then burnt alive in their hut

राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां में बीती मंगलवार की रात एक बड़ा हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जिसने भी ये वारदात सुनी वो सन्न रह गया। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की उनकी झोपड़ी में हत्या कर दी गई और उनके शव को वहीं जलाकर छोड़ दिया गया। इस हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर दिया है।

पहले की हत्या फिर जला दिया

बता दें कि ओसियां थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत गंगाणीयो कि ढाणी में रात में सो रहे एक पुरूष दो महिलाएं सहित एक बच्ची का गला काट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उन्हें झोपड़े में ही डालकर जला दिया गया। इनमें एक पुरुष, दो महिलाओं के साथ एक मासूम बच्ची की गला काटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद अपराधियों ने झोपड़ी में आग लगा दी।

SFL, डॉग स्क्वायड और DST कर रही जांच

वहीं जैसे ही पुलिस को चार लोगों की हत्या की सूचना मिली तो जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में SFL, डॉग स्क्वायड के साथ DST भी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरीदेवी (50), पुत्रवधु धापू (24), और सात महिने की बच्ची शामिल हैं।  

Share This Article