Entertainment : Heart Of Stone: आलिया भट्ट की फिल्म का पोस्टर हुआ जारी, नेगेटिव रोल में दिखाई देंगी एक्ट्रेस    - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Heart Of Stone: आलिया भट्ट की फिल्म का पोस्टर हुआ जारी, नेगेटिव रोल में दिखाई देंगी एक्ट्रेस   

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
heart of stone

बॉलीवुड की अभनेत्री अलिया भट्ट आज कल चर्चा में है। अभिनेत्री की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के मुख्य किरदार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट  फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है।

हाल ही में फिल्म का गाना रिलीज़ किया गया था। जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया। ऐसे में आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज़ होने जा रही है। अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का पहला पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है।

नेगेटिव रोल में दिखाई देंगी आलिया

हार्ट ऑफ स्टोन से आलिया हॉलीवुड में कदम रख रही है। इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेत्री  गैल गैडोट और जेमी डोर्नन मुख्य भूमिका में है। फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया जा चुका है। फिल्म में आलिया नेगेटिव रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में वो हैकर बनी है।

बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। जिसमें भारतीय दर्शकों को आलिया भट्ट की कुछ झलक दिखाई दी। हॉलीवुड सितारों के साथ आलिया भट्ट का पहली बार काम करने की वजह से दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है।

alia bhatt

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

सोशल मीडिया पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘ आ रही है आलिया भट्ट हमारे दिल को हैक करने। ये फिल्म हिंदी, तेलुगू, इंग्लिश और तमिल भाषा में स्ट्रीम होगी।

11 अगस्त को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज़ होगी।

Share This Article