National : विपक्षी दलों ने अपने नए गठबंधन का नाम रखा INDIA, अब इंडिया और एनडीए के बीच होगा चुनाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विपक्षी दलों ने अपने नए गठबंधन का नाम रखा INDIA, अब इंडिया और एनडीए के बीच होगा चुनाव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Opposition parties name their new alliance INDIA

बेंगलुरु में चल रही विपक्ष दलों ने अपने नए गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। उन्होनें इस नाम का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। आइये जानते हैं आखिर इस नाम का पूरा मतलब क्या है और विपक्ष दलों का क्या रणनीति है।

इंडिया का पूरा नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस है।

I -INDIAN

N- NATIONAL

D- DEMOCRACTIC

I-INCLUSIVE

A-ALLIANCE

यानि की अब 2024 में चुनाव इंडिया और एनडीए के बीच होगा।

भाजपा को होगी INDIA कहने में भी पीड़ा- आरजेडी

बता दें कि जैसे ही विपक्ष के दलों ने इंडिया के नाम का ऐलान किया उसके बाद नेताओं के ट्वीट सामने आने लगे। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने लिखा, ‘विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है!’
I   –  Indian 
N  – National 
D  – Developmental 
I  – Inclusive 
A  – Alliance

अब भाजपा को INDIA कहने में भी पीड़ा होगी! 

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ट्वीट

वहीं शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा कि, तो अब 2024 में टीम इंडिया बनाम टीम एनडीए….चक दे इंडिया।

Share This Article