kuno national park में एक और चीता मृत पाया गया है। चीते की मौत का ये आठवां मामला आया है। लगातार कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत से वहां के अधिकारी सदमे में आ गए हैं।
Kuno national park cheetah सूरज का मिला शव
kuno national park में नर cheetah का शव मिला है। नर चीते का नाम सूरज है। बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। गश्ती दल को सुबह के समय चीते का शव मिला जिसके बाद वहां परियोजना में शामिल अधिकारी सदमे में आ गए हैं।
कूनो नेशनल पार्क में छोड़े थे 8 चीते
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सिंतबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए आठ चीतों को जंगल में छोड़ा था। आठ नामीबिया और 12 चीता दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे। वहीं मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया था।
कूनो नेशनल पार्क में बचे केवल 15 चीते
वहीं अब कूनो नेशनल पार्क में केवल 15 चीते बचे हैं। ऐसे में चीता प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ गई है। सूरज के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा कि इसकी मौत कैसे हुई है।