Big News : मुसीबत में फंसे लोगों के लिए सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, सीएम धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुसीबत में फंसे लोगों के लिए सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, सीएम धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Yogita Bisht
2 Min Read
cm dhami

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड और हिमाचल में भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। इसी बीच सरकार ने उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल में फंसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

लोगों की मदद के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

भारी बारिश के बाद प्रदेश के विभिन्न स्थानों एवं हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सहायता के लिए सरकार ने आपदा राहत नंबर जारी किए हैं। किसी भी मदद हेतु के लिए लोग इन नंबरों 9411112985, 01352717380, 01352712685 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही 9411112780 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं।

सीएम धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों के लिए आपदा राहत नंबर जारी करने की सूचना दी है। सीएम धामी ने कहा है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत मेरा समस्त प्रदेशवासियों एवं तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

ज़िला प्रशासन एवं SDRF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि राज्य आपदा कंट्रोल रूम में 24 घटें सभी जिलों से सड़क मार्ग एवं बारिश की स्थिति के बारे में स्वयं जानकारी ले रहा हूँ। उन्होंने समस्त जनपदों में ज़िला प्रशासन एवं SDRF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।