Entertainment : राखी सावंत ने पायलट के साथ की ऐसी हरकत, यूजर्स हो गए हैरान, कहा इनको तो जेल होनी चाहिए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राखी सावंत ने पायलट के साथ की ऐसी हरकत, यूजर्स हो गए हैरान, कहा इनको तो जेल होनी चाहिए

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rakhhi

राखी सावंत आए दिन अपनी नौटंकी से इंटरनेट पर छायी रहती है। एक बार फिर वो अपनी नौटंकी से चर्चाओं में आ गई। इस बार राखी सावंत ने  एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी के साथ ऐसी हरकत की जिससे लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है। अभिनेत्री ने पायलट पर नोट उड़ा दिए। जिससे लोग उन्हें इस हरकत के लिए खूब सुना रहे है।

पायलट पर उड़ाए नोट

राखी सावंत इस बार नोटों की बारिश करते हुए दिखी। दरअसल वायरल वीडियो एयरपोर्ट के पार्किंग का है। जहां राखी पायलट के ऊपर पैसे लुटाते हुए नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर राखी को टोल कर रहे है।

राखी को देख हैरान रह गए यूजर्स

राखी इस वीडियो में फ्लाइट कैप्टन के देखने के बाद अपनी कार में जाती है। कार से वो पर्स से पैसे निकालती है। जिसके बाद वो नोटों की बारिश करना शुरू कर देती है।

पायलट पर पैसे बरसाने के बाद वहां मौजूद लोग पैसे उठा भी रहे है। ये वीडियो देख कुछ यूजर को राखी की हरकत काफी फनी लगी। तो वहीं कुछ यूजर अभिनेत्री को देख हैरान हो गए।

यूजर कर रहे ट्रोल

राखी की इस हरकत से कुछ यूजर काफी भड़क गए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा “अपनी मां के इलाज़ के लिए तो अम्बानी से रिक्वेस्ट की थी की इलाज़ फ्री में कर दो और यहां नोटों की बारिश कर रही है।

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ये आरबीआई के नियमों के खिलाफ है। 1949 की धारा 35ए के अनुसार ऐसा नहीं कर सकते। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा राखी को इस हरकत के लिए जेल भेज देना चाहिए।

बता दें की अपने पति आदिल से रिश्ता तोड़ने के बाद राखी दुबई गई थी। जहा वो अपने लिए नया प्यार ढूढ़ने के लिए सुर्ख़ियों में आई थी। अब एक बार फिर राखी चाचाओं में आ गई है।

Share This Article