Entertainment : साउथ एक्टर सूरज कुमार हुए दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार, डॉक्टर को काटना पड़ा दाहिना पैर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

साउथ एक्टर सूरज कुमार हुए दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार, डॉक्टर को काटना पड़ा दाहिना पैर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
suraj kumar

साउथ के एक्टर सूरज कुमार उर्फ ध्रुवण सड़क हादसें का शिकार हो गए। हादसा इतना भयानक था की डॉक्टर को अभिनेता का पैर काटना पड़ा।

एक्टर हुए सड़क हादसें का शिकार

शनिवार को अभिनेता सूरज कुमार मैसूर-गुंडलुपेट राजमार्ग पर सड़क हादसें का शिकार हो गए। हादसें में अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ही मैसूर के एक अस्पताल में एडमिट किया गया।

सूरज डॉ. राजकुमार की पत्नी, श्रीमती परवथम्मा के भतीजे है। खबरों के मुताबिक उनके दाहिने पैर में काफी गंभीर चोट आई। उनका पैर काफी ख़राब हो गया था। जिसके बाद डॉक्टर ने उनका पैर काट दिया।

ऐसे हुआ हादसा

24 वर्ष के सूरज कुमार रविवार यानी 25 जून की शाम को मैसूर से ऊटी अपनी बाइक पर जा रहे थे। रास्तें में  एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की वजह से उनका  बैलेंस बिगड़ गया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुंडलुपेट तालुक में हिरिकाती गेट के पास करीब शाम के चार बजे एक टिपर लॉरी ने अभिनेता को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से उनको गंभीर चोटे आई और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अभिनेता का वर्कफ्रंट

फिल्मों में कदम रखने के समय अभिनेता सूरज कुमार ने अपना नाम चेंज करके ध्रुवान रख लिया था। 2019 में उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने रघु कोवी के निर्देशन में बनी फिल्म से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई।

जिसके बाद उन्होंने एक फिल्म और की लेकिन वो भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। बता दें की राजकुमार एस ए श्रीनिवास के बेटे और पर्वतम्मा राजकुमार के छोटे भाई है। अस्पताल में हादसें के बाद शिव राजकुमार और उनकी पत्नी गीता ने सूरज से मिलने आए।

Share This Article