National : तिहाड़ जेल में फिर हुआ गैंगवार, कई कैदियों ने की आपस में मारपीट, 21 कैदी हुए घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तिहाड़ जेल में फिर हुआ गैंगवार, कई कैदियों ने की आपस में मारपीट, 21 कैदी हुए घायल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
national news

राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है। इस गैंगवार में लगभग 21 कैदियों के घायल होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि ये गैंगवार तिहाड़ जेल संख्या 8 में हुई है। यहां कैदी आपस में भिड़ गए। मारपीट में कई कैदियों के घायल होने की खबर भी सामने आई है।

975 कैमरों से होती है जेल में निगरानी

ये कोई पहली बार नहीं है जब तिहाड़ जेल से ऐसी घटना सामने आई हो। इससे पहले भी तिहाड़ जेल से कैदियों के आपस में लड़ने की खबरें सामने आई है। जिसके लिए सुरक्षा के लिहाज से तिहाड़ जेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कुल 975 कैमरों से जेल में निगरानी की जाती है। साथ ही 80 अधिकारियों के अलावा एक हजार से अधिक जेलकर्मी तैनात हैं।   

तिहाड़ जेल में हुई थी कैदी की हत्या

इन दिनों देश की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ अपराधों का गढ़ बन चुकी है। जेल के अंदर से आए दिन कई तरह की झड़प सामने आती है। हाल ही में जेल के अंदर से हत्या की खबर भी सामने आई थी। वहीं आज फिर से एक बार यहां से गैंगवार की खबर सामने आई है जिसमें 21 कैदियों के मारपीट में घायल होने की खबर सामने आई हैं।

Share This Article