National : 'भाजपा के लोग राम भक्त नहीं नाथूराम भक्त हैं,' आदिपुरुष मामले में चुप्पी पर कांग्रेस नेता अखिलेश का तंज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘भाजपा के लोग राम भक्त नहीं नाथूराम भक्त हैं,’ आदिपुरुष मामले में चुप्पी पर कांग्रेस नेता अखिलेश का तंज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bjp

फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के बाद से लगातार विवादों में घिरी हुई है। विवाद में सबसे ज्यादा फिल्म के डायलॉग घिरे हुए हैं। जिन्हें मनोज मुतंशिर शुक्ला ने लिखा है। वहीं मनोज ने फिर एक बयान दिया है जिसनें उन्होनें कहा कि “हनुमान जी भगवान नहीं थे, वो भक्त थे। उन्हें भगवान तो लोगों ने बनाया है।” इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं अब मनोज मुंतशिर के बयान की कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने भी आलोचना की है।

कांग्रेस नेता अखिलेश मनोज को कहा जाहिल

मनोज मुंतशिर के बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ये कितना बड़ा जाहिल है। बता रहा है कि बजरंग बली भगवान नहीं है वो भक्त है, लोगों ने उन्हें भगवान बना दिया है। मूर्खाधिराज मुंतशिर बजरंग बली रूद्र अवतार (शिव) के ग्याहरवें अवतार हैं।

भाजपा पर किया हमला

वहीं कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा पर भी ट्वीट के जरिए हमला करते हुए लिखा, भगवान राम को आदिपुरुष बता कर घटिया भाषा का प्रयोग करने वाले, भाजपाइयों की यह करतूत और उस चुप्पी यह बताती है कि वो राम भक्त नहीं नाथूराम भक्त हैं।

Share This Article