Uttarakhand : भीमबली-गौरीकुंड के बीच बोल्डर गिरने से यात्रा मार्ग क्षत्रिग्रस्त, रिस्क लेकर करवाया जा रहा आवगमन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भीमबली-गौरीकुंड के बीच बोल्डर गिरने से यात्रा मार्ग क्षत्रिग्रस्त, रिस्क लेकर करवाया जा रहा आवगमन

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
KEDARNATH MARG TUTA

केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से ही मौसम दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की परीक्षा ले रहा है। मंगलवार को भीमबली-गौरीकुंड के बीच बोल्डर गिरने से यात्रा मार्ग क्षत्रिग्रस्त हो गया। श्रद्धालुओं को रिस्क लेकर आवगमन करवाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लगातार सतर्क किया जा रहा है।

बोल्डर गिरने से यात्रा मार्ग क्षत्रिग्रस्त

भीमबली-गौरीकुंड की तरफ 200 मीटर के करीब पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण पैदल मार्ग क्षत्रिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही पहाड़ी से गिरने वाले पत्थर की चपेट में कोई यात्री नहीं आया। हालांकि कुछ देर के लिए यात्रियों को रोक दिया गया था। लेकिन मार्ग से जवानों द्वारा बोल्डर हटाने के बाद आवाजाही शुरू कर दी गई थी।

एहतियात बरतते हुए पार करवाया जा रहा रास्ता

सभी यात्रियों को एक-एक कर जवानों की मदद से जोखिम भरे रास्ते से पार करवाया जा रहा है। समय समय पर घोड़ा-खच्चरों को रोका भी जा रहा है। इसके अलावा पैदल मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को रास्ता पार कराने के बाद थोड़ी देर के लिए घोड़ा-खच्चर सवार तीर्थयात्रियों को निकलने दिया जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।